AI से Free में Multi Tool Website कैसे बनाये।
Grok 3 ये वह नाम है जो अभी पुरे इंटरनेट पर गूंज रहा है. कुछ समाये पहले तक Chat Gpt ने अपना दबदबा पुरे इंटरनेट पर बना रखा था. लेकिन कुछ समय पहले ही चीन की एक कंपनी DeepSeek ने अपना एक Chat Bot DeepSeek R1 को मार्किट में उतारा उसके बाद इसने कई सारे मामलो में गूगल के Gemini और OpenAI के Chat Gpt 4.0 मॉडल को पीछे छोर दिया था. लेकिन अब Elon Musk की कंपनी X.ai ने अपना chat bot Grok 3 को लॉन्च किया है. इसके बाद इसने कई सारे आस्पेक्ट्स में chat gpt, gemini और तो और Deepseek को पीछे चोर दिया है. लेकिन आज हम इनमे से किसी भी मॉडल के ऊपर बात करने के इरादे से नहीं आए है. बल्कि आज हम आपको इसी grok 3 का इस्तमाल करके एक Multi tool website बनाकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाना है इसके ऊपर बात करने वाले है. तो चलिए ज्यादा समय ना लेते हुए हम इस आर्टिकल में आगे बढ़ते है। इसके लिए सबसे पहले आपको समझना होगा की- Multi Tool Website क्या है. ये एक ऐसा वेबसाइट होता है. जहा पर आपको कई अलग अलग तरह के टूल्स मिलते है. जिन्हे आप अपने छोटे- बड़े कामो के लिए इस्तेमाल कर सकते है. मान...